चारधाम यात्रा पर आने के लिए यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो गया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 3.70 लाख तीर्थयात्रियों पंजीकरण कराया है।
22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम के लिए 27 अप्रैल तक पंजीकरण फुल हो गया है। पिछले साल की तरह इस बार बाबा केदार के दर्शन के लिए यात्रियों को काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। अब तक केदारनाथ के लिए 3.70 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं।
25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने इस बार दो माह पहले ही 21 फरवरी से पंजीकरण शुरू कर दिया है। यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट दी गई है।
25 से 27 अप्रैल तक केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए पंजीकरण का स्लॉट फुल हो गया है। ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले यात्री को केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 27 अप्रैल के बाद की तिथि में मिल रही है। जबकि बदरीनाथ धाम, यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण स्लॉट उपलब्ध है।बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय पर खुल रहे हैं। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। केदारनाथ धाम के लिए 27 अप्रैल तक पंजीकरण स्लॉट फुल हो गए हैं।
चारधाम यात्रा पर आने के लिए यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो गया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 3.70 लाख, बदरीनाथ के लिए 3.09 लाख, गंगोत्री के लिए 1.78 लाख, यमुनोत्री धाम के लिए 1.70 लाख यात्री पंजीकरण कर चुके हैं।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने आए Mahadevi Institute of Technology (MIT) की छात्राओं ने विधानसभा में भेंट की।