देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों विशेष तौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-जुहा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशियों का यह त्यौहार त्याग, बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है।
सीएम धामी ने कहा कि बकरीद का त्योहार मानवता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाने की प्रेरणा भी देता है। मुख्यमंत्री ने त्यौहार शांति आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील भी की। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को पत्र लिखा।पत्र में स्पष्ट किया है कि 29 जून, 2023 को ईद-उल-जुहा के पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। साथ ही कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनी रहे।
Comments Off on उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने राजकीय इन्टर कालेज मोतीनगर में 61 लाख 50 हजार रूपये की लागत से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं के कक्षोें का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया