देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घण्टाकर्ण मंदिर टिहरी में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने, मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्मित विश्राम गृह निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने 11वें घंटाकर्ण महायज्ञ एवं धार्मिक सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि घंटाकर्ण देवता की पवित्र भूमि पर दूसरी बार पहुंचने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि केदारखंड के 148वें अध्याय में इसकी पौराणिकता का वर्णन मिलता है। उन्होंने कहा कि आज सनातन संस्कृति का परचम चारों ओर लहरा रहा है। आयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा की गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विदेशी धरती पर जिस तरह से सम्मान हुआ है, इससे हर भारतवासी गौरवान्वित हो रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल , नगर पंचायत अध्यक्ष गजा श्रीमती मीना खाती, पूर्व विधायक उत्तरकाशी श्री विजय पाल सजवाण, अध्यक्ष मंडी समिति वीर सिंह रावत, अध्यक्ष मंदिर समिति अशोक बिजल्वाण सहित जनप्रतिनिधि, एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।
Comments Off on पुरानी इमारतों में कुल स्वीकृत पार्किंग में तीन प्रतिशत पर दो पहिया और एक प्रतिशत पर चार पहिया वाहनों के चार्जिंग की व्यवस्था करनी होगी