कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे शामिल हुए रंजीत दास के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने रंजीत दास को बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया था। 2022 का विधानसभा का प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन वे हार गए थे। बागेश्वर उपचुनावों के लिए तीन नामों के पैनल में रंजीत दास का नाम भी शामिल किया गया था।
माहरा ने कहा कि लगता है कि रंजीत दास को अपनी जीत पर भरोसा नहीं था इसलिए वे भाजपा में गए, साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश में है और उन्होंने बीजेपी से इसका बदला लेने की ठान ली है।
Comments Off on कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जारी करने के सम्बन्ध में दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारी को पत्रावली को चैक कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये
Comments Off on महानगर कार्यालय पर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा मार्ग तथा कार्यकर्त्ताओं को यात्रा से संबंधित दायित्व का निर्धारण किया