प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों से हाल ही में अतिक्रमण हटाये जाने पर कहा कि यह कार्यवाही प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। इस मामले में किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जायेगी।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के सतपुली सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों से हाल ही में हटाये गये अतिक्रमण को लेकर जारी अपने बयान में कहा कि यह कार्यवाही प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई। इस कार्यवाही की जद में स्वयं उनके पौड़ी स्थित आश्रम का हिस्सा भी आया है। इसलिए इस इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। न्यायालय का जो भी निर्णय एवं दिशा-निर्देश होगा उसी के अनुसार सरकार प्रभावित लोगों की सहायता करेगी।
Comments Off on भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस द्वारा बजट सत्र के विरोध में गैरसेण में छद्म सत्र चलाने की घोषणा को करारा उसका दोहरा चरित्र