देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्य महिला आयोग द्वारा संचालित महिला थाना एवं हेल्प डेस्क की कार्यकुशलता एवं प्रभावशीलता से संबंधित सेमिनार में प्रतिभाग किया।महिला आयोग द्वारा सेमिनार का विषय “महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध को रोकने से संबंधित जानकारी एवं महिला थानों की कार्य संरचना” पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें हरियाणा या उत्तर प्रदेश की तुलना में भिन्न प्रकार के नीति कि जरूरत है।
उत्तराखंड में महिलाएं हमेशा से सशक्त रही हैं,आज हमारे प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों को देखें तो हमें बेटियों से ज्यादा अपने बेटों को अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है और उनमें महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता सिखाने की जरूरत है। उक्त विषय पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कई सारे तथ्यों एवं अपने निजी अनुभवों को सेमिनार में आए प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने जी.जी.आई.सी कौलागढ़ में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।