देहरादून – सोमवार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने,सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभाग की गतिविधियों को देखते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पत्रकारो के हितों को लेकर मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए वहीं पत्रकार कल्याण कोष के कॉरपस फंड को पांच करोड़ की धनराशी देकर दस करोड़ कर दिया ,यह पत्रकारों के लिए एक खुशी की खबर है।
इस फंड की बढ़ाने के लिए पत्रकार कल्याण कोष/मुख्य मंत्री पत्रकार सम्मान योजना के सदस्य डॉ. डी डी मित्तल ने दिनांक 29 दिसंबर,2023 आहुत बैठक में इस आशय का एक मांग पत्र इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस ऐन मीडियामैन की और से पत्रांक IAPM/ प .क. को/101/2023/24 दिनांक 27दिसम्बर,2023 के माध्यम से धनराशि बढ़ाने की मांग की थी,यह मांग अन्य पत्रकार संगठनों द्वारा भी उठाई गई जो आज पूरी हुई।इसके लिए डॉ.डी. डी मित्तल ने महानिदेशक सूचना एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांग पेंशन का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया।