ताजा खबरें >- :

2080 के बाद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारतः सीईबीआर

यूके स्थित इकोनॉमिक कंसल्टेंसी कंपनी सीईबीआर के अनुसार, भारत 2080 के बाद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सीईबीआर के मुताबिक, इस सदी के आखिर तक भारत का जीडीपी चीन से 90% और अमेरिका से 30% अधिक होने का अनुमान है। बकौल सीईबीआर, भारत के आर्थिक विकास को युवा आबादी, बढ़ता मिडल क्लास व अन्य कारक गति देंगे।

Related Posts