शहर के प्रेमनगर क्षेत्र स्थित श्यामपुर आदर्श विहार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चाय बागान से युवती का शव बरामद हुआ। शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर झाड़ियों में फेंका गया था। राहगीरों को जब यह संदिग्ध कट्टा दिखाई दिया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टा खोलने पर उसमें एक युवती का शव मिला। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवती के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान तो नहीं हैं, लेकिन मुंह से खून निकल रहा था और हाथ-पैर पर कई जगह खरोंचें पाई गईं। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि शव को वहां कब और किसने फेंका। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। कई लोगों ने आशंका जताई है कि यह सुनसान इलाका अपराधियों के लिए छिपने और अपराध करने का आसान ठिकाना बनता जा रहा है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है, या किसी युवती के लापता होने की खबर है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
प्रेमनगर थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।














