देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बुधवार को चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में नवनिर्मित आवासीय ब्लॉक बी का लोकार्पण किया। साथ ही अस्पताल में टयूमर मार्कर मशीन का भी उद्घाटन किया। इस मशीन के आ जाने से अस्पताल में अब थायराइड, कैंसर आदि बीमारियों की पहचान प्रथम चरण में खून की जांच के माध्यम से हो सकेगी । इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर एके तिवारी, सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर बीसी काला सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
Comments Off on मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई