मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 15 सितंबर शुक्रवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे राज्य के 07 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।
इन 6 जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और हरिद्वार जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
18 सितंबर तक बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 18 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने आए Mahadevi Institute of Technology (MIT) की छात्राओं ने विधानसभा में भेंट की।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को लाभ मिले,