Advertisement

U-19 एशिया कप में दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का जलवा, 14 दिसंबर को भारत–पाकिस्तान की टक्कर

नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जल्द ही भारतीय जर्सी में अंतरराष्ट्रीय मंच पर नजर आने वाले हैं। दुबई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप में उनका चयन हो चुका है और भारत अपने अभियान की शुरुआत 12 दिसंबर को करेगा।

भारत का पहला मुकाबला यूएई से होगा, लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच उस मैच को लेकर है जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
यह हाई-वोल्टेज भिड़ंत 14 दिसंबर को खेली जाएगी।
भले ही यह अंडर-19 स्तर का टूर्नामेंट हो, लेकिन भारत-पाक मैच का उत्साह किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से कम नहीं होता।

भारतीय टीम का अगला ग्रुप मैच 16 दिसंबर को मलेशिया से होगा।

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में रहे:

  • महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रन की विस्फोटक पारी
  • गोवा के खिलाफ 46 रन
  • हैदराबाद के खिलाफ 11 रन, लेकिन कुल मिलाकर फॉर्म बेहतरीन

अभी टूर्नामेंट पूरा भी नहीं हुआ था कि वैभव को U-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दुबई रवाना होना पड़ा।

भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे।
टीम संयोजन देखकर साफ है कि भारत वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी से पारी की शुरुआत करवा सकता है।

भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी, संतुलित ऑलराउंडर और प्रभावी गेंदबाजी यूनिट है — ऐसे में इस बार एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाने का मौका काफी मजबूत माना जा रहा है।

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज
स्टैंडबाय: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत