Advertisement

घरवालों से बगावत कर हीरोइन बनीं शहनाज गिल, ‘इक कुड़ी’ से फिर मचा रहीं हैं धमाल

मुंबई, 10 नवम्बर:
कहते हैं, अगर सपनों को सच करना है तो हिम्मत और जुनून दोनों जरूरी हैं — और शहनाज गिल ने यह साबित कर दिखाया। आज वह अपनी क्यूट अदाओं और चुलबुले स्वभाव से लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। हीरोइन बनने का सपना पूरा करने के लिए शहनाज ने परिवार से बगावत तक कर दी थी और घर छोड़ दिया था।

‘बिग बॉस 13’ के दौरान शहनाज ने खुद खुलासा किया था कि उनके परिवार को उनका एक्ट्रेस बनना मंजूर नहीं था। जब उन्होंने घर छोड़ा, तो उनके परिवार ने उनसे नाता तोड़ लिया था। शहनाज ने भी ठान लिया था कि जब तक वह फेमस नहीं हो जातीं, घर वापस नहीं जाएंगी। वह सिर्फ अपनी मां से कभी-कभार बात करती थीं और बाकी रिश्तेदारों को ब्लॉक कर दिया था।

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में एंट्री लेने के बाद शहनाज का क्यूट और मासूम अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया। वह सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन गईं और टॉप 5 तक अपनी जगह बनाए रखी। शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने शहनाज को गहरा सदमा पहुंचाया। वह लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आईं और खुद को संभालने में उन्हें काफी वक्त लगा। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शहनाज भावुक होकर टूट गई थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

‘बिग बॉस’ के बाद शहनाज के करियर ने नई उड़ान भरी। वह कई हिट म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं और फिर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हाल ही में वह फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी दिखीं।

इन दिनों शहनाज अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से जबरदस्त प्यार बटोर रही है। उनके अभिनय और स्क्रीन प्रेज़ेंस की खूब तारीफ की जा रही है।

शहनाज गिल की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने की राह में संघर्ष कर रहे हैं। परिवार के विरोध, कठिनाइयों और निजी दुखों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वह ‘देश की शहनाज़ गिल’ बन चुकी हैं।