Advertisement

KKR ने अभिषेक नायर को बनाया हेड कोच, आईपीएल 2026 की तैयारियों में बड़ा बदलाव

कोलकाता, 30 अक्टूबर 2025:
आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने हेड कोच पद में बड़ा बदलाव किया है। टीम ने अभिषेक नायर को नया हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी चंद्रकांत पंडित संभाल रहे थे।

अभिषेक नायर के लिए यह केकेआर में वापसी जैसा है, क्योंकि वे पहले टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स की टीम को भी कोचिंग दी है। नायर भारतीय क्रिकेट में तीन वनडे खेलने का अनुभव रखते हैं और कई टीमों को कोचिंग दे चुके हैं।

चंद्रकांत पंडित के कार्यकाल में ही केकेआर ने 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, 2025 का सीजन टीम के लिए निराशाजनक रहा, जब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही। अब नायर के सामने चुनौती होगी कि टीम को नए सिरे से तैयार कर वे आगामी सीजन में वापसी कर सकें।

आईपीएल 2026 की रिटेंशन प्रक्रिया नवंबर में पूरी होगी। सभी टीमों को तय करना होगा कि कौन से खिलाड़ी टीम में बरकरार रहेंगे और किन्हें रिलीज किया जाएगा। नायर की नियुक्ति के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कौन से खिलाड़ी अपने साथ रखना पसंद करेंगे और किस तरह टीम को रणनीतिक रूप से मजबूत करेंगे।