Advertisement

IND vs SA दूसरा T20I: भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका को मिली पहले बल्लेबाजी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करेगी।

मुकाबला मल्लानपुर में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर हैं।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में पूरी ताकत के साथ उतर रही है। मेहमान टीम की कोशिश होगी कि यह मैच जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाया जाए।