Advertisement

तुर्की में 6.1 तीव्रता का भूकंप, कई शहरों में झटके महसूस — तीन इमारतें गिरीं, 22 घायल

पश्चिमी तुर्की में सोमवार देर रात आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से कई इलाकों में अफरातफरी मच गई। भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था। स्थानीय समयानुसार रात 11:48 बजे यह झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई 5.99 किलोमीटर मापी गई।

आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी AFAD ने बताया कि भूकंप के झटकों से कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि ये इमारतें पहले के भूकंप में पहले से क्षतिग्रस्त थीं।

भूकंप के झटके इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इजमिर तक महसूस किए गए। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने बताया कि 22 लोग घबराहट में गिरने से घायल हुए, जबकि किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है।
सिंदिरगी के जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने कहा, “अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आकलन जारी है।”

भूकंप के बाद लोग घरों में लौटने से डर रहे हैं। गवर्नर उस्ताओग्लू ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए मस्जिदें, स्कूल और खेल मैदान खुले रखे गए हैं, ताकि लोग रातभर वहीं ठहर सकें।

तुर्की प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट दरारों के ऊपर स्थित है, जिसके कारण यहां भूकंप सामान्य बात है। इसी साल अगस्त में भी सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

उधर, अटलांटिक महासागर में भी सोमवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र फ्रांसीसी कैरेबियाई द्वीप ग्वाडेलोप से करीब 160 किलोमीटर पूर्व और सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था। इसके झटके एंटीगुआ, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस तक महसूस किए गए।