Advertisement

चौखुटिया अस्पताल का विस्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए संकेत

चौखुटिया, अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में चौखुटिया क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अस्पताल के उन्नयन हेतु तत्काल शासनादेश जारी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड कर दी जाएगी। साथ ही अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से सुदृढ़ किया जाएगा। इस दिशा में उन्नत डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, और संचालन की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को सौंपी गई है।

धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक स्वयं करेंगे और प्रगति की सीधे मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही, एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड वासियों के लिए विशेष काउंटर स्थापित करने का भी प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस अस्पताल के विस्तार से चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और चिकित्सा में होने वाली देरी कम होगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चौखुटिया के जनप्रतिनिधि और आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित रहे।