उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर एम्स ऋषिकेश में ‘मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग’ की स्थापना करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एम्स ऋषिकेश में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं, खासकर अंगदान और मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट से संबंधित सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में गंभीर मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
सीएम धामी ने उल्लेख किया कि राज्य में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ने के चलते संभावित डोनर मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन किडनी, लिवर, पैंक्रियाज़ और हृदय प्रत्यारोपण की जरूरत वाले मरीजों को अक्सर बाहर के राज्यों में जाना पड़ता है। इससे मरीजों को उपचार में देरी और आर्थिक बोझ दोनों का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों, तकनीकी क्षमता और आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता इसे मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना के लिए उपयुक्त बनाती है। यह सुविधा शुरू होने से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे उत्तर भारत व हिमालयी क्षेत्र के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।
सीएम धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए एम्स ऋषिकेश में इस विभाग की स्थापना के लिए आवश्यक स्वीकृति प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
यह कदम राज्य में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।















