Advertisement

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एशियाई कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में आयोजित एशियाई कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिसमें भारत से 150 से अधिक युवा खिलाड़ी शामिल हैं।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच से न केवल खेल में सफलता मिलती है, बल्कि समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, जिनमें मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खेल प्रोत्साहन योजनाएं और खेल रत्न पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा राजकीय सेवाओं में खेल कोटे को पुनः लागू किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड ने हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीत कर सातवां स्थान हासिल किया है और प्रदेश में 517 करोड़ रुपये की लागत से खेलों का विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना का भी आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि यह प्रतियोगिता एशियाई फेंसिंग परिसंघ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय स्पर्धा है, जो 23 सितंबर तक चलेगी।

कार्यक्रम में विधायक, अधिकारी, खेल संघ के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।