Advertisement

तमिलनाडु में DMK नेता ने PM मोदी को जान से मारने की धमकी दी, भाजपा ने की गिरफ्तारी की मांग

चेन्नई/तेनाकासी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे से ठीक पहले एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी DMK के एक नेता द्वारा पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और संबंधित नेता की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

यह घटना तेनकासी जिले में SIR (एक सामाजिक मुद्दे से जुड़ा अभियान) के खिलाफ आयोजित एक विरोध कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां DMK दक्षिण जिला सचिव जयपालन ने अपने भाषण में पीएम मोदी की तुलना नरकासुर से करते हुए विवादित टिप्पणी की।

जयपालन ने कहा—
“आपके वोटों को छीनने के लिए मोदी तड़प रहे हैं। वे दूसरे नरकासुर हैं। इन्हें खत्म करने से ही तमिलनाडु का भला हो सकता है। हमें इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ना है और जीतकर दिखाना है।”

उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष नयनार नागेन्द्रन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री को इस तरह की धमकी देना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

उन्होंने कहा—
“देश के एक महान नेता को खुले मंच से जान से मारने की धमकी दी जाती है और वहां मौजूद DMK सांसद व विधायक चुप रहते हैं। यह पार्टी की हिंसक सोच को दर्शाता है। मैं मांग करता हूं कि जयपालन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।”

भाजपा का कहना है कि डीएमके सरकार को इस बयान का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह सीधे प्रधानमंत्री की सुरक्षा को चुनौती देता है।

PM मोदी का दक्षिण भारत दौरा आज

विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर हैं।

उनके कार्यक्रम के अनुसार—

  • वे आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी में सत्य साईं बाबा के पवित्र स्थल का दौरा करेंगे।
  • इसके बाद कोयंबटूर (तमिलनाडु) पहुंचकर दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • साथ ही पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त भी जारी करेंगे।