मुंबई, 10 अक्टूबर 2025 –
एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा मैदान में लौटने को तैयार हैं। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी वापसी को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे रोहित शर्मा ने नेट्स में जोरदार अभ्यास शुरू कर दिया है।
मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में स्थित ऑल हार्ट क्रिकेट अकादमी में रोहित शर्मा ने दो घंटे तक नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की। उनकी निगरानी में मौजूद थे टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर। अभ्यास के दौरान रोहित ने न केवल खुद को फिट साबित किया, बल्कि अपने क्लासिक स्ट्रोक्स से भी सभी का ध्यान खींचा। उनके साथ युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी समेत कुछ अन्य घरेलू क्रिकेटर भी अभ्यास कर रहे थे।
बीसीसीआई द्वारा घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा बतौर वरिष्ठ खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने अपना पिछला वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था। उसके बाद अब वे सीधे ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान में वापसी कर रहे हैं।
क्रिकेट जगत में जब बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी की आती है, तो रोहित शर्मा का नाम खुद-ब-खुद सामने आता है।
- ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर खेले गए 30 वनडे में रोहित ने 1,328 रन बनाए हैं, औसत 53.12।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 46 वनडे में उनके बल्ले से 2,407 रन निकले हैं, औसत 57.31।
- इन पारियों में 8 शतक और 9 अर्धशतक, यह दर्शाते हैं कि कंगारुओं के खिलाफ रोहित का बल्ला कैसे गरजता है।
टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो फैंस की नज़रें सबसे ज्यादा रोहित शर्मा पर होंगी। उम्र और अनुभव के इस मुकाम पर आकर भी रोहित के भीतर वही जुनून और जज्बा नजर आता है, जो उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में दिखाया था। उनकी तैयारी यह संकेत दे रही है कि वह इस सीरीज को हल्के में लेने नहीं आए हैं।