नेपाल में जारी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उत्तराखंड के ज़िलों—पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंहनगर—में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं। इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा पहरा लगाया गया है।
प्रदेश के आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि नेपाल की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इंटेलिजेंस नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है और पुलिस को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय तीनों सीमावर्ती ज़िलों से लगातार स्थिति की अपडेट ले रहा है। खासतौर पर बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्टों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है, जिससे किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ या अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इसके साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भी कड़ी निगरानी की जा रही है। स्थानीय और जिला स्तर की सोशल मीडिया निगरानी टीमों को सक्रिय किया गया है। हिंसा से संबंधित भड़काऊ या झूठी पोस्ट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने साफ किया है कि वर्तमान में राज्य में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन नेपाल सीमा से सटी संवेदनशीलता को देखते हुए कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी सुरक्षा एजेंसियों को 24×7 सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।