Advertisement

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर ने मारी टक्कर, LPG ट्रक में लगी आग, 1 की मौत, कई घायल

राजस्थान के जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मौजमाबाद तहसील के पास स्थित सावरदा पुलिया के समीप एक केमिकल से भरे टैंकर ने सड़क किनारे खड़े LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई और उसमें रखे सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। विस्फोटों की आवाज और आग की लपटों से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठ रही थीं और कई किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि टैंकर चालक सहित दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

हादसे के बाद आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात को पूरी तरह रोक दिया। इस कारण हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन फंस गए।

IG राहुल प्रकाश ने जानकारी दी कि हादसा एक ढाबे के पास हुआ, जहां कई ट्रक और ट्रेलर खड़े थे। टैंकर की टक्कर के बाद LPG ट्रक में आग लगी और फिर टैंकर भी चपेट में आ गया। पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाए।