भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी को 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसने फर्जी वर्क ऑर्डर बनाकर सरकारी फंड को अपने खातों में ट्रांसफर किया था।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के 232 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप में वरिष्ठ प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनाती के दौरान तीन साल में यह रकम फर्जी कामों के नाम पर अपने कई खातों में जमा करवाई थी।