Advertisement

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस दुर्घटना, दो की मौत, 12 घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा के पास नागनी में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई, जिसमें चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई, जब विश्वनाथ सेवा की बस घुत्तू, घनसाली से हरिद्वार जा रही थी।

बस में कुल 22 यात्री सवार थे। चंबा से लगभग 12 किलोमीटर आगे तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस क्रैश बैरियर से टकराई और पलट गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चंबा पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल भी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी ने घायलों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

दुर्घटना में मृतकों के नाम:

  1. वीरेंद्र सिंह नेगी (चालक), उम्र 35 वर्ष, चंबा निवासी
  2. सुखदेव मथानी, उम्र 22 वर्ष, ग्राम बजिंगा, घोपड़धार, घनसाली

जानकारी के अनुसार घायलों में से दो को बेहतर इलाज के लिए उच्च प्राथमिकता वाले केंद्रों में भेजा गया है, जबकि अन्य का उपचार रामपुर खाड़ी के चिकित्सालय में जारी है।