उत्तराखंड में आसमानी आफत: बारिश ने ली 15 की जान, लापता 16 की तलाश जारी

उत्तराखंड में बारिश इस बार केवल पानी नहीं, तबाही बनकर बरसी। बीते रोज़ हुई मूसलाधार बारिश ने राज्यभर में जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 16 लोग अभी भी लापता हैं। राजधानी देहरादून सबसे ज़्यादा प्रभावित रहा, जहां अकेले 13 मौतें दर्ज की गई हैं।

देहरादून के प्रेमनगर, सहस्रधारा, मालदेवता और कार्लीगाड इलाकों में नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। बिंदाल और रिस्पना नदियों के उफान ने घरों को जमींदोज कर दिया, सड़कें बह गईं, और होटल-रेस्टोरेंट मलबे में बदल गए। सहस्रधारा-कार्लीगाड रोड 9 से ज़्यादा जगहों पर टूट चुकी है। दर्जनों दुकानें और आवासीय भवन प्रभावित हुए हैं।

टोंस नदी में दर्दनाक हादसा सामने आया जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 लोग तेज बहाव में बह गए।

8 शव बरामद हुए हैं, जिनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।

2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

4 लोग अब भी लापता हैं।

सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल और परवल के निवासी थे। मृतकों की पहचान हो चुकी है। शव सभावाला क्षेत्र में आसन नदी से बरामद किए गए। रेस्क्यू टीमें अभी भी लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हैं। नदी किनारे और मलबे वाले क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चल रहा है। SDRF और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए ग्राउंड जीरो पर उतरकर हालात की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है, किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है।” सीएम ने राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवा और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने मालदेवता, मजयाड़ा, सहस्रधारा और अन्य इलाकों में पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और प्रभावितों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

जिन लोगों के घर पूरी तरह से असुरक्षित हो गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹4000 प्रति परिवार प्रति माह किराया सहायता तीन महीने तक दी जाएगी। कई परिवारों को चामासारी राहत शिविर में अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया गया है।

मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

17 सितंबर: देहरादून, बागेश्वर में भारी बारिश

18–20 सितंबर: राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

उसके बाद: मानसून के कमजोर होने की उम्मीद