Uttarakhand online news
उत्तरकाशी से एक युवक को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. है. पुलिस ने 26 साल के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. उत्तरकाशी के रहने वाले युवक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री के कार्यों की आलोचना की. इस बाबत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आरोपों में कहा गया है कि युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात लिखी. युवक के इस पोस्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए और थाने में शिकायत कर दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.