Uttarakhand online news
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। जम्मूतवी एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली पहली ट्रेन रही। पहले चरण में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन होगा।योगनगरी रेलवे पर सुबह 10.25 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंची। यह ट्रेन शाम तीन बजकर 40 वापसी जम्मूतवी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को आएगी। ट्रेन के आगमन की तैयारियों को लेकर मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने रविवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर डेरा डाल दिया था।
उदयपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को ऋषिकेश पहुंचेगी, प्रयागराज एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचेगी।रेलवे की ओर से वीरभद्र रेलवे स्टेशन से योगनगरी के बीच ट्रैक के आसपास न घूमने के लिए उद्घोषणा की गई।योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने कहा कि वीरभद्र रेलवे स्टेशन से योगनगरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के आसपास गुमानीवाला, गीतानगर, नंदूफार्म के लोग सुबह और शाम के वक्त घूमते रहते हैं।सोमवार से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ऐसे में ट्रैक पर चलने से कोई दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए आरपीएफ के माध्यम से मुनादी कराई गई। उन्होंने कहा कि जो भी ट्रैक के आसपास जो भी घूमता हुआ मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।