उन्होंने बताया कि समस्त हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। जहां ग्राम प्रधानों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी विभागों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। आयुर्वेद निदेशक डा. अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को 75 चयनित स्थलों पर योग सत्र आयोजित कराए जाने के लिए बजट जारी किया जा चुका है।
निदेशालय स्तरीय एक टीम योग दिवस के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए परमार्थ निकेतन का दौरा भी करेगी। इसके अतिरिक्त योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राज्य से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों को अनुरोध पत्र निदेशालय से भेजा जा रहा है। बताया कि सभी जिलों में 15 से 20 जून के बीच योग सप्ताह भी मनाया जाएगा। जिसके तहत सभी जनपद मुख्यालयों में सुबह योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।
20 जून को रन फार योग का आयोजन किया जाएगा। जिसमे योग के प्रति जन सामान्य को जागरूक किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिष्ठित व्यक्ति दौड़ में शामिल होंगे।