Related Posts
Uttarakhand online news
मंगलवार देर रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली. देश और दुनिया के राजनेताओं ने सुषमा के निधन पर दुख जाहिर किया. इजरायल ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं.
इजरायल इन इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि भारत और इजरायल के संबंधों के प्रति उनके समर्पण, करुणा और योगदान को भुलाया नहीं जाएगा. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने भी स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.