कोटद्वार में 300 बेड के अस्पताल के नाम पर जारी 20 करोड़ में से 18 करोड़ रुपये ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने कर्मकार कल्याण बोर्ड को लौटा दिए। कंपनी ने इसकी डीपीआर समेत प्रशासनिक खर्च के नाम पर दो करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही है। कर्मकार बोर्ड ने छह अगस्त 2020 को ब्रिज एंड रूफ कंपनी को 20 करोड़ जारी किए थे।
यह पैसा कोटद्वार के उस अस्पताल के नाम पर जारी किया गया, जिसे मंजूरी नहीं दी गई थी। गौरतलब है कि आपके प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के खुलासे के बाद कंपनी को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया था। उधर, सरकार ने कहा कि अस्पताल के नाम पर जारी किए गए 20 करोड़ रुपये को लेकर स्वीकृति नहीं दी गई थी। इसलिए कार्रवाई करनी पड़ती।
Comments Off on राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान गंभीर रूप से घायल दो आंदोलनकारियों को दी जानी वाली सम्मान राशि को बढ़ाने का किया अनुरोध
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था जिस पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री से सहमति दे दी