ताजा खबरें >- :
बुधवार को उपनल कर्मियों ने  आंदोलन के दसवें दिन बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया

बुधवार को उपनल कर्मियों ने आंदोलन के दसवें दिन बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया

उपनल कर्मियों ने बुधवार को आंदोलन के दसवें दिन बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। जिसमें प्रदेशभर से आए कर्मचारियों ने आहूति दी। साथ ही प्रार्थना की कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करे और उनके काम पर वापस लौटने के लिए जल्द कोई सकारात्मक कदम उठाए। इसके अतिरिक्त धरना स्थल पर पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। वहीं गुरुवार को कर्मचारी धरना स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे।उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का एकता विहार में धरना दसवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान जय सिंह चौहान, रघुवीर भंडारी, गुरपाल सिंह चौहान, रविंद्र डंगवाल, आनंद बडोनी, योगेंद्र बडोनी व विवेक बडोनी क्रमिक अनशन पर रहे।

महासंघ के मुख्य संयोजक महेश भट्ट ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उपनल कर्मी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। धरने में प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी, महामंत्री हेमंत रावत, विनोद गोदियाल, दीपक चौहान, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, दिनेश रावत आदि शामिल रहे।उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला व संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी ने उपनल कर्मियों का समर्थन किया है। जखमोला ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो नर्से भी उपनल कर्मियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगी।

उपनल कर्मचारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के उस बयान पर नाराजगी व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने उपनल कर्मियों की मांग से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वह सरकार से बात नहीं कर रहे। प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत ने कहा कि शासन एवं सरकार को एक माह पहले आंदोलन का नोटिस दिया गया था। वहीं आंदोलन को भी अब दस दिन हो गए हैं। कई कर्मचारी संगठन व सैनिक संगठन भी उनके विषय में मुख्यमंत्री से वार्ता करने का प्रयास कर चुके हैं। पर कई बार अनुरोध करने के बाद भी शासन कोई वार्ता नहीं कर रहा है।

Related Posts