Uttarakhand online news
हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे है. इस दिन दुनिया भर के फोटोग्राफर सेलिब्रेट कर रहे हैं. वर्ल्ड फोटोग्राफी डे उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है. आज के समय में फोटोग्राफी के जरिए हम आसानी से अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोटोग्राफी की शुरुआत किसने की थी? और आखिर क्यों 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है?
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का इतिहास
इतिहासकारों के मुताबिक आज से 180 साल पहले 9 जनवरी, 1839 को फोटोग्राफी की शुरुआत हुई थी. 9 जनवरी, 1839 को जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का आविष्कार किया था. डॉगोरोटाइप टेक्निक फोटोग्राफी की पहली प्रक्रिया था. इस आविष्कार की घोषणा 19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार ने की थी. इसी की याद में दुनिया भर में 19 अगस्त को फोटोग्राफर डे मनाया जाता है. आपको बता दें कि वर्ल्ड फोटोग्राफी की लोकप्रियता साल 2010 से बढ़ना शुरू हुई थी.
साल 2010 में ऑस्ट्रलिया के एक फोटोग्राफर ने इस दिन के बारे में दुनिया भर में जागरुकता फैलानी शुरू की. उन्होंने अपने सभी साथियों की मदद से दुनिया भर में इस दिन का प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने अपने 270 साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर उनकी तस्वीरें ऑनलाइन गैलरी के जरिए लोगों के सामने पेश कीं. इस ऑनलाइन गैलरी को लोगों ने खूब पसंद किया जिसके बाद से इसका ट्रेंड बन गया और हर साल फोटोग्राफी डे (Photography Day) के दिन ऐसी ही ऑनलाइन गैलरी बनने लगी.