ताजा खबरें >- :
ऊनी कपड़ों को धोते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

ऊनी कपड़ों को धोते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

ऊनि कपडे भले ही साल के कुछ ही महीने इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. वरना ये बहुत जल्द डैमेज हो जाते हैं। धोने से लेकर सुखाने, यहां तक कि रख-रखान के भी अलग तौर-तरीके होते हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने महंगे और फेवरेट वूलन्स को सालों-साल पहन सकती हैं।

अच्छी तरह धूप दिखाएं और पूरी तरह सूखाने के बाद ही रखना चाहिए। वूलन कपड़ों की रंगत को बरकरार रखने के लिए इन्हें धूप में ज्यादा न सुखाए। महंगे वूलन्स को किसी टॉवेल के ऊपर फैलाकर सुखाएं।

ऊनि कपडे को धोने के लिए मशीन का इस्तेमाल न करें, इसकी जगह हैंडवॉश करना ज्यादा बेहतर रहेगा। इससे इनकी नेचुरल चमक बनी रहती है।

डाउन जैकेट (फैदर वाली क्विल्टेड जैकेट) को मशीन में सुखाने के लिए उसके साथ दो-तीन टेनिस बॉल डाल दें जिससे उनका आकार बना रहता है और मैटेरियल सुरक्षित रहता है।

जैकेट की जिप बंद नहीं हो रही तो इस पर मोम या साबुन रगड़े और उसे तीन से चार बार खोलकर बंद करके देखें। इससे जिप लगभग ठीक हो जाती है और अगर फिर भी सही नहीं होता तो टेलर से जिप रिपेयर करवाएं।

Related Posts