ताजा खबरें >- :
WhatsApp को लैंडलाइन नंबर से ऐसे करें ऑपरेट

WhatsApp को लैंडलाइन नंबर से ऐसे करें ऑपरेट

WhatsApp  सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook  और इसकी  नियंत्रण रखने वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कंपनी   आपके करीबी हों या फिर कलिग्स, सभी एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए वाट्सएप पर  निर्भर हैं। वाट्सएप बिसनेस एप के साथ ही कमर्शियल यूज का इस्तेमाल भी तीव्रता से हो रहा है। जिनमें से पहली है वाट्सएप यूज करने के लिए नंबर देना जरूरी है, ट्सएप इस्तेमाल करने के लिए एप की अपनी टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं, । नंबर शेयर करना कई बार लोगों को मुसीबत में डाल देता है। लोगों को फोन बेमतलब के आने लगते हैं, अपना पर्सनल नंबर कई मामलों में लोग हर किसी से शेयर नहीं करना चाहते हैं।  लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल आप वाट्सएप पर पर्सनल नंबर की बजाय कर सकते हैं। ये ट्रिक  बिसनेस परपस से वाट्सएप यूज करने वालों के लिए फायदेमंद है। Whatsapp Business एप यूजर इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  बिजनेसमैन को इस फीचर की मदद से छोटे  काफी फायदा पहुंच रहा है। इससे व्यापारियों को यह फायदा होता है कि उन्हें अपना पर्सनल मोबाइल नंबर किसी से शेयर नहीं करना पड़ता। इसकी खास बात यह है कि छोटे व्यापारी अपने लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सएप को ऑपरेट कर सकते हैं। हम आपको यहां लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने की जानकारी दे रहे हैं।

Related Posts