ताजा खबरें >- :

व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता है, पढ़िए पूरी खबर

इजरायल की साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट ने कहा था की व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता सकता है. हैकर (हमलावर) किसी भी उपयोगकर्ता के किसी समूह या निजी चैट में भेजे गए संदेशों को पढ़ सकता और उसमें छेड़छाड़ कर सकता है. कंपनी ने इस दावे का निराकरण किया है. चेक प्वाइंट ने एक ब्लॉग में व्हाट्सएप की इस कमी को स्पष्टीकरण किया है और व्हाट्सएप को अपनी बातों के बारे में बता चुका है.

फेसबुक के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि हमने एक साल पहले इस मुद्दे की सावधानीपूर्वक समीक्षा की थी और यह सुझाव देना गलत है कि हम व्हाट्सएप पर जो सुरक्षा देते हैं उसमें जोखिम का खतरा है.

चेक प्वाइंट ने ब्लॉग पर दावा किया कि उसके शोधकर्ताओं ने व्हाट्सएप में खामी का पता लगाया है. यह खामी से हमलावर किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा निजी चैट या किसी समूह में भेजे गए संदेशों से छेड़छाड़ कर सकता है.

 

Related Posts