Uttarakhand online news
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बुधवार यानी 14 मार्च को प्रदेश भर में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान एक तरफ तो प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है. वहीं दूसरी तरफ देहरादून, हरिद्वार ,टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ झक्कड़ आने की भी संभावना है.जिसमें वायु की गति 60 किलोमीटर तथा गस्टिन गति 70 किलोमीटर तक पहुंच सकती है.
मौसम विज्ञान ने इस दौरान उन्होंने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. बहरहाल, जनवरी माह से लेकर अब तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन लगभग हर दूसरे- तीसरे दिन हो रही हल्की बारिश के चलते मार्च माह में भी अब तक आम लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है.