पिथौरागढ़ : जिला मुख्यालय के सबसे बड़े मतदान केंद्र बिण में मतदाताओं को मतदान के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। चुनाव आयोग ने बूथ में सहायक मतदेय स्थल की स्वीकृति दे दी है। इससे मतदाताओं को खासी राहत मिलेगी। बिण विकास खंड मतदान स्थल में 1250 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। एक ही मतदेय स्थल होने पर लोगों को मतदान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता और बूथ पर खासी भीड़ भाड़ रहने की संभावना थी। इस समस्या को देखते हुुए निर्वाचन विभाग ने परिसर में एक सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एफआर चौहान ने बताया कि आयोग ने सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है। अब इस केंद्र पर दो मतदेय स्थल होंगे। दोनों बूथों पर आधे-आधे मतदाता मतदान कर सकेंगे। नए मतदेय स्थल पर बीएलओ की तैनाती ीकी कार्रवाई की जा रही है।