ऐसे में चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, हरिद्वार में शिक्षाधिकारियों के रिक्त पदों पर तैनाती का दबाव है। शिक्षा महानिदेशक की ओर से जिलों में अधिकारियों की तैनाती का प्रस्ताव शासन को प्राप्त हो चुका है। उच्चानुमोदन लेकर इस प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा।शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत शिक्षाधिकारियों के रिक्त पदों पर तैनाती और पदोन्नति जल्द करने के निर्देश दे चुके हैं। साथ ही राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यों के रिक्त 724 और प्रधानाध्यापकों के रिक्त 448 पदों को भरने के लिए पदोन्नति की जाएगी।