ताजा खबरें >- :
बिहार पुलिस के इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

बिहार पुलिस के इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी निकली हैंबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सबइंस्पेक्टर,सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेनश जारी किया है. बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 और सार्जेंट (प्रारक्ष अवर निरीक्षक, परिचारी) के 215 पदों पर भर्तियां की जाएगी. वहीं कारा विभाग में सहायक अधीक्षक के 125 पदों और सहायक अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है.

पुलिस सबइंस्पेक्टर –  2064 पद
सार्जेंट– 215 पद
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) – 125 पद
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (भूतपूर्व सैनिक) – 42 पद
कुल पदों की संख्या – 2446 पद

योग्यता
इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें

उम्र सीमा 
महिलान्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
पुरुषन्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी
पुलिस सब इंस्पेक्टर – 35400 से 112400 रुपये तक
सार्जेंट – 35400 से112400 रुपये तक
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) – 29200 से 92300 रुपये तक
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्ससर्विसमैन) – 29200 से 92300 रुपये तक

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा हम आपकी सुविधा के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे रहे हैं.
Apply Online

Related Posts