Uttarakhand online news
उत्तराखंड के इस विधायक को कांग्रेस में अहम जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि हाल ही में करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार में मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस संगठन में अखिल भारतीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें राष्ट्रीय संगठन सचिव बनाया गया है। वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के वेणुगोपाल के साथ दिल्ली में पार्टी संगठन का काम करेंगे। इससे पहले, काजी निजामुद्दीन को पार्टी ने राजस्थान के सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी।
काजी निजामुद्दीन ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर से अपनी मजबूती के लिए काम कर रही है। ऐसे समय में हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए लगातार काम किया जाएगा।