उत्तराखंड की राजनीति में गीत हमेशा चर्चा में रहे। लोकगायक नरेंद्र नेगी द्वारा एनडी तिवारी सरकार में गाया गाना खूब सुर्खियों में रहा। पिछले चुनाव में युवा गायक पवनदीप राजन ने पिथौरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर के लिए चुनावी गीत तैयार किया था। वहीं, अब पूर्व सीएम व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के लिए कुमाऊं की प्रसिद्ध लोकगायक माया उपाध्याय ने गाना तैयार किया है।चेहरा घोषित करने की चर्चाओं के बीच इस गीत से भाजपा के साथ कांग्रेस में हलचल तेज होना लाजिमी है। हरदा से जुड़े अजय शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को मुखानी के एक बैंक्वेट हाल में हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में इसे लांच किया जाएगा।
पूर्व सीएम हरीश रावत पंजाब के प्रभारी बनने के बावजूद उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। लाकडाउन से लेकर अब तक वह पूरे प्रदेश का भ्रमण कर चुके हैं। वहीं, हाल में उन्होंने चेहरा घोषित कर आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा से मुकाबला करने की बात कई बार दोहराई। पूर्व सीएम का कहना है कि चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर फोकस करने के लिए यह बेहद जरूरी है।पार्टी के अंदर उनके बयान को लेकर कुछ लोगों की राय जुदा नजर आई। मगर हरीश रावत गुट के लोगों ने उनके चेहरे पर मुहर लगाने को लेकर खुलकर बयानबाजी की। भले पूर्व सीएम पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह से लेकर नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश तक के नाम का आप्शन दे चुके हो लेकिन उनके समर्थक उनके चेहरे पर ही चुनाव लडऩे की बात कर रहे हैं। वहीं, अब माया उपाध्याय द्वारा गाए गीत की लांचिंग के बहाने हरदा के नाम फिर से आगे करने की रणनीति बनी है।
Comments Off on राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने इस वर्ष दिनांक 03 से 05 मार्च तक राजभवन में प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव की जानकारी दी।
Comments Off on राष्ट्र भविष्य के उस मार्ग की ओर अग्रसर है, जहां प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के देश में हो रहे विकास कार्यो का उचित लाभ प्राप्त होगा : प्रधानमंत्री मोदी