ताजा खबरें >- :
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने  पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों हेतु उनका आभार व्यक्त किया

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों हेतु उनका आभार व्यक्त किया

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी श्री जगदीश कुनियाल जी से दूरभाष पर बात कर , पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों हेतु उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में श्री कुनियाल की सराहना की है। राज्यपाल ने कहा है कि जगदीश जी ने गाँव वालों के साथ मिलकर हज़ारों पेड़ लगाए और सूख चुके जल स्रोत को फिर से जीवित कर दिया। श्री कुनियाल का यह कार्य उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि श्री कुनियाल के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति और जल संरक्षण हेतु समर्पित हो जाना चाहिए। हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ नदियों और जल स्रोतों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Related Posts