इस सबके बावजूद हालात संभलते नजर नहीं आ रहे हैं। बीते रोज ही कोरोना संक्रमण के 9642 नए मामले आए, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 8390 रहा। सूरतेहाल, पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं। ऐसे में सरकार अब सोमवार से सख्त कदम उठाने जा रही है। इसकी रूपरेखा तैयार करने के मद्देनजर गंभीरता से मंथन चल रहा है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वर्तमान में कोराना संक्रमण की चेन तोड़ने के मद्देनजर सरकार अब कड़े से कड़ा कदम उठाने को तैयार है। एक-दो दिन के भीतर इस बारे में निर्णय ले लिया जाएगा।