Uttarakhand online news
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा बयान दिया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी शाहीन बाग को समर्थन नही दिया। वहां विरोध कर रहे लोगों को केजरीवाल, कांग्रेस और वामपंथियों ने समर्थन दिया है। वे केवल समर्थन ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें बढ़ावा भी दे रहे हैं। केजरीवाल ने पिछले पांच सालों में जो जनता से झूठे वादे किए हैं वे सबके सामने हैं। उनके झूठे वादों से जनता अपने आप को ठगा हुए महसूस कर रही है। केजरीवाल सरकार ने अन्ना हजारे के कंधे पर चढ़कर राजनीति की है। जनता पीएम मोदी के कड़े फैसलों से खुश है। बीजेपी को पता है कि कैसे चुनाव जीतना है। दिल्ली में जनता एक बार फिर बीजेपी को मौका देगी। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस की गुटबाजी में फंसे हैं। वे दिल्ली में प्रचार करने तो तब जाएंगे जब यहां के झगड़े खत्म होंगे। हरीश रावत बहुत प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने गांव से लेकर संसद तक की राजनीति की है। संसद में जो फैसले होते हैं वह सहमति से होते हैं। ये वे अच्छी तरह से जानते हैं। सरकार के फैसलों पर इस तरह से बयानबाजी करना उन्हें शोभा नहीं देता। बजट में उत्तराखंड और कुंभ के लिए विशेष प्रावधान न होने पर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट में कुंभ के लिए कभी प्रावधान नहीं होता है। कुंभ के लिए हमें काफी बजट मिला है। अभी और बजट भी अलग से मिलेगा। बजट पर पीएम मोदी का विजन साफ है। उत्तराखंड को फॉरेस्ट का हिस्सा 7.5 फीसदी मिलता था उसे दस फीसदी किया गया है। कई मदों में हमें बहुत कुछ मिला है।कहा कि थोड़ा सा धैर्य रखें। अभी बजट की और स्पष्टता होगी और सब ग्रांट सामने आएंगी तब आपको पता लगेगा कि उत्तराखंड को बहुत कुछ मिला है।