ताजा खबरें >- :
उत्तरकाशीः वाहन हादसे का शिकार हुआ,  हादसे में पांच लोग घायल  हुए

उत्तरकाशीः वाहन हादसे का शिकार हुआ, हादसे में पांच लोग घायल हुए

उत्तरकाशी मे एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 40.50 फीट नीचे गया।जिस कारण वाहन हादसे में सवार पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक आज तीन बजकर 15 मिनट पर वाहन संख्या यूपी 32 ईयू 2191 तुनाल्का ऐजेंसी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 40-50 फीट नीचे गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। बतायाजरा है कि वाहन बड़कोट से नौगांव की ओर जा रहा था। वाहन में वाहन चालक सहित 05 लोग सवार थे। जिसमें दो गंभीर तथा तीन सामान्य रूप ये घायल हुए हैं। थाना बड़कोट पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी नौगांव में उपचार हेतु लाया गया। दो को प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर देहरादून के लिये रेफर किया गया है।

Related Posts