Uttarakhand online news
मोदी लहर के बीच भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर फिर कमल खिला दिया है। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार सुबह शुरू हो गई। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैंए जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं। उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था।
भाजपा ने इस बार अपने वोट बैंक को भी 60 प्रतिशत के पार पहुंचा कर उत्तराखंड में अपने किले को अभैद बना दिया है। दूसरी तरफ सभी सीटों पर आमने- सामने की लड़ाई में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के ना सिर्फ दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है बल्कि पार्टी के मत प्रतिशत में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज हुई है। गुरुवार सुबह आठ बजे से प्रारंभ मतगणना का अंतिम परिणाम देर रात तक ही जारी हुआ ।सभी मतगणना केंद्रों पर ईवीएम की गणना शुरू होते ही भाजपा की बढ़त की खबरें आने लगी। पहले ही चरण से हरिद्वार में पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को छोड़कर पार्टी के शेष चारों प्रत्याशियों ने बढ़त लेनी शुरू कर दी थी। तीसरे चरण के बाद डॉ. निशंक ने भी बढ़त दर्ज शुरू की तो फिर भाजपा का कमल लगातार चटख होकर खिल गया। भाजपा के पक्ष में चली लहर का अंदाजा इस बात से भी लग सकता है कि पार्टी के तीन प्रत्याशी तीन- तीन लाख के अंतर से जीतने में कामयाब रहे हैं। ईवीएम की तरह ही पोस्टल बैलेट में भी भाजपा का जोरदार जलवा रहा। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार सुबह शुरू हो गई। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैंए जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं। उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था।