ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड ;न कोई नेतृत्व परिवर्तन न विधायक दल की बैठक

उत्तराखंड ;न कोई नेतृत्व परिवर्तन न विधायक दल की बैठक

 उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की बढ़ती अटकलों के बीच प्रदेश भाजपा ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को यहां पार्टी विधायक दल की कोई भी बैठक होने की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है।प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने  कहा, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है उसके हिसाब से कल (आज)पार्टी विधायक दल की किसी भी बैठक की अब तक औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है।’’

लेकिन जब उनसे यह सवाल किया गया कि जैसा कि राजनीतिक मोर्चे पर अचानक बदलते घटनाक्रम से संकेत मिल रहे हैं, उसके हिसाब से उत्तराखंड में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं होने जा रहा है, तो उन्होंने कहा कहीं कोई नेतृत्व परिवर्तन होने नही जा रहा है .

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सरकार के चार साल के कार्यकर्मों को लेकर बातचीत की।

इधर मीडिया का एक तथाकथित तबका कल दिनभर एक कागजपत्री सांसद को मुख्यमंत्री बनाये जाने की खबरे चलाता रहा .बहरहाल सीएम त्रिवेंद्र सरकार के चार साल के विकास कार्यों को लेकर आशान्वित है.

 

Related Posts