उत्तराखंड को कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए पहली खेप के रूप में कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख 13 हजार डोज मिलेंगी। गुरुवार तक वैक्सीन राज्य में पहुंचने की उम्मीद है। राज्य में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरूआत होनी है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी कि राज्य को पहले दिन 1 लाख 13 हजार वैक्सीन मिलने जा रही हैं। कोविड वैक्सीनेशन की नोडल अधिकारी एवं एमडी एनएचएम सोनिका ने बताया कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से वैक्सीन की आपूर्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन जिलों तक पहुंचाने का पूरा प्लान तैयार है और वाहन के साथ ही चालक और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। वैक्सीन जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक विशेष विमान से पहुंचाई जाएगी। इसके बाद राज्य मुख्यालय में बनाए गए स्टेट सेंटर से वैक्सीन रीजनल और जिला मुख्यालयों के लिए भेजी जाएंगी।