ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड के मौसम ने बच्चों से कराई कसरत, विद्यालयों में पड़ी 3 फीट की बर्फ

उत्तराखंड के मौसम ने बच्चों से कराई कसरत, विद्यालयों में पड़ी 3 फीट की बर्फ

उत्तराखंड के चमोली जिले में दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को विद्यालयों का संचालन शुरू हुआ। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमी बर्फ हटाई, इसके बाद विद्यालय का संचालन शुरू हुआ।

घाट, जोशीमठ, थराली और देवाल के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालय भी अभी तक बर्फ से ढके हुए हैं। कई विद्यालयों में एक से दो से तीन फीट तक बर्फ जमी है। बर्फबारी के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों का संचालन दो दिनों तक बंद रखा था।

सोमवार को विद्यालयों का विधिवत संचालन शुरू हुआ। विद्यालय के पैदल रास्ते से लेकर परिसर तक जमी बर्फ को छात्र-छात्राओं ने फावड़े की मदद से हटाया। कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बर्फ हटाकर विद्यालय तक जाने का रास्ता बनाया।

देवाल के पीटीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना है कि विकास खंड के कई विद्यालय भवन, परिसर और पैदल रास्ता बर्फ में ढका हुआ है। जिस कारण बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन को सुरक्षित स्थानों में ही विद्यालयों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। धूप खिलने पर बर्फ तेजी से पिघल रही है। एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

 

Related Posts